
दुर्ग : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – दुर्ग (छ.ग.) द्वारा टीप पत्र पर प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 12/12/2022 अनुसार विषय विशेषज्ञ चिकित्सों तथा चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 22 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया एवं अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है.
पदों के नाम –
- मनोरोग विशेषज्ञ – 01
- रेडियोलॉजिस्ट – 01
- निश्चेतना विशेषज्ञ – 01
- शिशुरोग विशेषज्ञ – 02
- मेडिसीन विशेषज्ञ – 02
- स्त्रीरोग विशेषज्ञ – 01
- चिकित्सा अधिकारी – 01
पदों की संख्या – कुल 09 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – दुर्ग (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –15-12-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि –22-12-2022
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय / क्षेत्र में MD / DNB / PG Diploma / MBBS समकक्ष होना चाहिए.
अनुभव:–
शासकीय संस्था / उपक्रम में कार्यरत अभ्यार्थी को पूर्ण प्रतिवर्ष पर 05 अंक अधिकतम 15 अक एवं निजी नर्सिंग होम / अस्पताल (100 बिस्तर या अधिक ) में कार्यरत अभ्यार्थी को प्रतिवर्ष पूर्ण होने पर 03 अंक अधिकतम 15 अंक दिया जावेगा.
आयु सीमा:–
अभ्यर्थी की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 होना चाहिए. आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 1 जनवरी 2022 अनुसार की जावेगी.
पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि एवं समय – दिनांक – 22/12/2022, समय – सुबह 11.30 से 01.30 बजे तक
आवश्यक दस्तावेज:–
1- 10 वी एवं 12 वीं की अंकसूची, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो.
2- संबंधित कोर्स से उत्तीर्ण समस्त वर्षों की अंकसूची.
3- छत्तीसगढ मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र अनिर्वाय हैं.
4- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र.
5- शासकीय अथवा निजी संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के संलग्न करना अनिवार्य होगा.
इच्छुक उम्मीदवार अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन Walk in Interview हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जमा कर सकते है.