महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना समय की माँग- भूपेश बघेल

कबीरधाम- 15 सितंबर को राजीव भवन छिरहा कबीरधाम में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम पूर्व मुखमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कबीरधाम आगमन पर भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने फूल माला से आत्मीय स्वागत किया. यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित थी. मंच से लेकर कार्यक्रम का संचालन महिलाओं द्वारा ही किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल द्वारा तीज मिलन मिलन में उपस्थित महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभा रही हैं आगे भी आर्थिक व शैक्षणिक रूप से सशक्त होनी कि ज़रूरत है. उन्होंने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में महिलाओं पर हो रहे अन्याय अत्याचार, बलात्कार, रेप, लूट, हत्या जैसे जघन्य घटना लगातार बढ़ी है. निरंकुश भाजपा की सरकार क़ानून व्यवस्था के क्षेत्र में नाकाम रही है.
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष सीमा अनंत, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष होरी साहू, पूर्व विधायक द्वय प्रतिमा चंद्राकर, ममता चंद्राकर शहर, पुष्पा साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत, मीना चंद्रवंशी, सावित्री साहू, लीला धनुक द्वेय नगर पंचायत अध्यक्ष, वर्षा ठाकुर शहर अध्यक्ष, नीलू चंद्रवंशी, आनंद सिंह, पारस बागनी, शिव कुमार चंद्रवंशी, ताजिंदर कौर नारायणी टोंडर, ममता शर्मा, पदमिनी तिवारी, तारिणी ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष शारदा चन्द्रवंशी, अध्यक्ष सरस्वती गोयल, अध्यक्ष शारदा सोनवानी, अध्यक्ष लता सेन, अध्यक्ष छवि ध्रुव, अध्यक्ष रेंगाखर जंगल अनिता कश्यप, अध्यक्ष कल्याणी कौशिक लीला वर्मा, मंजु बाँगली, वतन मेरावी, सावित्री साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत गंगोत्री योगी, सकूँन पात्रे, हेमकुमारी विद्या साहू, अनिता बंजारे, कलाराम, राकेश साहू, मनोज नेताम, जलेश यादव, बाबूदास गोप, शिव महंत, वाल्मीकि वर्मा, सीतेश चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी.
