CRPF जवान ने बाथरूम में गोली मारकर की खुदकुशी, दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था

सुकमा- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सुकमा में शनिवार सुबह CRPF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कैंप के बाथरूम में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक विपुल भूयान CRPF की 226 बटालियन का जवान है. वह गादीरास थाना में पदस्थ था.
जानकारी के मुताबिक, मृतक सीआरपीएफ जवान मूलतः असम का रहने वाला था. दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. गोली की आवाज सुनकर कुछ जवान पहुंचे, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था. जवान द्वारा खुशकुशी करने का अब तक कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
