वंदेभारत एक्सप्रेस पर ट्रायल के दौरान पथराव, 5 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद- जिले में वंदे भारत ट्रेन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है. जहां बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया. दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत पर ट्रायल के दौरान शुक्रवार रात को कुछ युवकों ने बागबाहरा के पास पथराव कर दिया. इससे कोच सी-2, सी-4, सी-9-78 की खिड़की में दरार आ गई. ट्रेन के स्टाफ ने इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को दी. रेलवे पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी बागबाहरा के निवासी है और पांच आरोपियों के नाम शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव. उन्हें शनिवार को रायपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि इस ट्रेन को 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वंदेभारत सुबह 7.10 बजे यह ट्रेन महासमुंद से रवाना हुई थी. वहां से वापसी के दौरान रात 9 बजे इस पर पथराव हो गया. रात 11 बजे दुर्ग पहुंचने पर इस ट्रेन को यार्ड में ले जाया गया. यहां इसकी जांच की गई.
