ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के बल्ले ने उगला ‘आग’, सैम करन के एक ही ओवर में लूटे 30 रन
स्पोटर्स डेस्क- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया. ट्रेविस हेड ने 23 गेंद में 59 रन का शानदार पारी खेली. उन्होंने सैम करन के एक ही ओवर में 30 रन ठोक दिए और महज 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हेड आउट हो गए लेकिन इससे पहले उन्होंने सैम करन की गेंद पर मार-मार के बुरा हाल कर दिया. करन 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बटोर लिए.
सैम करन की हर गेंद पर बाउंड्री
ट्रेविस हेड ने हाल ही में स्कॉटलैंड दौरे पर अपने बल्ले से कहर बरपाया था. उन्होंने महज 25 गेंद में 80 रन ठोक दिए थे. अब उनके बल्ले ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘आग’ उगला है. इस बार इंग्लैंड के ऑलराउडंर सैम करन उनका शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 4 ओवर में 41 रन बना लिए थे. इसके बाद करन 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और हेड स्ट्राइक पर थे, फिर जो हुआ उसे करन कभी नहीं भुल पाएंगे.
हेड चौथे ओवर तक 12 गेंद पर महज 15 रन ही बना सके थे, लेकिन ये तूफान से पहले की शांति थी. करन की पहली गेंद से ही हेड टूट पड़े और हर गेंद पर बाउंड्री लगाई. उन्होंने पहली दो गेंदों पर चौके लगाने के बाद लगातार 3 छक्के जड़ दिए और ओवर का अंत एक चौके से किया. इस तरह हेड ने सैम करन के एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए.
देखें वीडियों-