रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ दो बाबू, ACB ने रंगेहाथ दबोचा

दुर्ग- ACB ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर दो अफसरों को रंगे हाथों पकड़ा है. जिसमें उप-संचालक (संपरीक्षा) और सहायक संपरीक्षक को सेवानिवृत्त कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी देवव्रत देवांगन, जो नगर पालिक निगम रिसाली, भिलाई में निगम सचिव के पद पर पदस्थ थे. उन्होंने एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनका वेतन निर्धारण और सत्यापन लंबित था, जिसके कारण उनकी पेंशन और अन्य देयताएं नहीं मिल रही थीं. इस संबंध में जब उन्होंने राज्य संपरीक्षा कार्यालय, दुर्ग के उप-संचालक दिनेश कुमार और सहायक संपरीक्षक होमन कुमार से संपर्क किया, तो उन्होंने सत्यापन के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की. इसके बाद प्रार्थी ने रिश्वत देने से इंकार किया और रिश्वत लेते हुए आरोपियों को पकड़वाने की योजना बनाई.
शिकायत के बाद ACB ने आज, 11 सितंबर 2024 को, एक रिश्वत खोर अफसर को एक ट्रैप बनाया, जिसमें उप-संचालक दिनेश कुमार और सहायक संपरीक्षक होमन कुमार को 6,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. मामले में अब आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है.
