राजधानी में लॉ स्टूडेंट के साथ कार में दुष्कर्म

रायपुर- राजधानी में एक लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी एक पुलिस जवान है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जवान चंद्रमणि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसमें शामिल आरोपी पुलिस अकादमी में तैनात है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रायपुर के माना थाना क्षेत्र की है. इसी इलाके की रहने वाली एक लॉ स्टूडेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस जवान चंद्रमणि ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने यह घिनौनी हरकत अपनी ही कार में की. घटना के दौरान पुलिस जवान ने पीड़िता को पहले बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठाया, फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
