
जिले के 30 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से किया गया सम्मानित
रायपुर- भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शामिल हुए.कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पाण्डे द्वारा किया गया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 5 सितम्बर का विशेष दिन शिक्षक दिवस के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है. जिन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली को दिशा दी थी. उनकी इसी सोच और कल्पना के साथ उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. शिक्षा का दीपक अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है और हर युग के निर्माण में परिवर्तन के लिए हम जिन्हें आराध्य मानते हैं, शिक्षक मार्गदर्शन देते हैं. भगवान श्रीराम को गुरू वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा मिली, भगवान श्री कृष्ण ने विश्व को गीता का ज्ञान दिया. उन्हें भी ऋषि संदीपनी के आश्रम में शिक्षा मिली. शिक्षक युग को बदलने वाले होते हैं. चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को शिक्षा देकर हिन्दुस्तान का नक्शा बदल दिया. गुरू द्रोणाचार्य ने अर्जुन को ऐसी शिक्षा दी, जो हिन्दुस्तान की अद्भुत घटना मानी जाती है. स्वामी विवेकानंद के गुरू श्री रामकृष्ण परमहंस ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए. छत्तीसगढ़ के संदर्भ में देखे तो पंडित रविशंकर शुक्ल ने शिक्षक रहते अपनी अमूल्य सेवाएं दी. राजनांदगांव में गुरू की गौरवशाली परंपरा रही है. देश और दुनिया में इसकी कीर्ति-पताका फैली हुई है. जिले के महान साहित्यकार डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र दिग्विजय महाविद्यालय में गवाह रहे हैं तथा श्रेष्ठतम साहित्यकार के रूप में आगे बढ़े हैं. न जाने कितने ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने देश में युग के परिवर्तन के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई तथा दुनिया में शिक्षा एवं ज्ञान के लिए एक संदेश दिया है. शिक्षकों को हमेशा सम्मान मिलता है. पहले गुरू के रूप में माता पहली शिक्षक होती है और संस्कार की पहली पाठशाला घर से प्रारंभ होती है. माता ने हम सभी को यहां तक पहुंचाया है और गुरूओं की हम पर कृपा रही है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिले के 30 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला फुलझर राजनांदगांव सविता धु्रवे, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेजेस डोंगरगढ़ अनुराधा राव, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रातापायली डोंगरगांव संदुरलाल साहू को ज्ञानदीप पुरस्कार 2023 तथा शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द राजनांदगांव शिव कुमार सेवता, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माडीतराई डोंगरगढ़ भारती तिवारी, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलीवारा छुरिया रामप्रकाश चंद्रवंशी को ज्ञानदीप पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी हरडुवा ओम प्रकाश वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर ओगेश्वर प्रसाद साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला मलपूरी शत्रुहन सिंह भूआर्य को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जुरलाखुर्द वीणा साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बांकल मंजू बांधव, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पार्रीखुर्द ओम प्रकाश साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला माड़ीतराई शिवराम वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला आलेदण्ड गन्नूराम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सलोनी शीतल सिंह ठाकुर को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कन्हारगांव कुलेश्वर सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला ढारागांव लोमस वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला भानपुरी चंद्रकांता वर्मा को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
छुरिया विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोलीयारी कल्पलता चंद्रवंशी, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला हालाडुला विनोद कुमार यदु, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कल्लुटोला सुरेश कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बिजेपार फगवा राम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोरगुड़ा उमेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला लालूटोला रूपलाल नायक को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला गनेरी कविता शर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पैरी सुमनलता सहारे, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला दीवानझिटीया यशवंत देवांगन को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला चिचदो, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सांगिनकछार घनाराम पटेल, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला नाथू नवागांव नरेन कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतीक्षा भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव सचिन बघेल, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, अशोक देवांगन अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व आम नागरिक उपस्थित थे.