भिलाई नगर निगम जोन 5 प्रभारी सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई- नगर पालिक निगम के जोन-5 में पदस्थ प्रभारी सहायक अभियंता दीपक देवांगन के साथ दुर्व्यव्हार तथा गाली-गलौज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिलाई नगर पुलिस ने राबिन सिंह और भास्कर दुबे को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 30 अगस्त को दीपक देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि राबिन सिंह और भास्कर दुबे ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने सरकारी फाइल भी फाड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर निगम कर्मचारियों ने घटना से नाराज होगर दफ्तर में काम छोड़कर आंदोलन पर आ गए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 सितंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.
