छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग, पढ़े पूरी खबर

भिलाई- आम नगारिकों की समस्यों और कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के नाम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सिविक सेन्टर स्थित शराब दुकान के समीप अवैध अहाता निर्माण, खुले में शराब सेवन, अवैध निर्माण, वार्ड स्तर पर मुहल्ता समिति बनाने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
संगठन की प्रमुख मांगे-
- सिविक सेन्टर स्थित शराब दुकान के समीप अवैध अहाता निर्माण कर तथा इसके आस-पास के खाली जगहों पर खुले में शराब सेवन पर तुरंत प्रतिबंध लगाये तथा उक्त अवैध निर्माण को तोड़ा जाए. चूंकि यह पूरा क्षेत्र सिविक सेन्टर से लगा हुआ है जिसमें किशोर आयु के बच्चे बाहर से आकर अपना कैरियर संवारने अध्ययन करते है जो इस सामाजिक इस सामाजिक बुराईयों से प्रभावित होगें. जो भारत के नई पीढ़ी के निर्माण के खिलाफ ही है.
- श्रम कानूनों एवं सुरक्षा मानकों के पालन में संयंत्र प्रबंधन पूर्णतः असफल रहा है जिसमें गरीब ठेका श्रमिक सर्वाधिक प्रभावित है उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी आपके माध्यम से हो.
- इस पूरे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाने हेतु वार्ड स्तर पर मुहल्ता समिति बनाने की पहल कदमी आपके माध्यम से हो जिसमें महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य तौर पर हो.
- नेवई थाना के आस-पास चावड़ी पर सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग.
- मानसून पर उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का ध्यान में रखते हुए प्रबंधन की बेदखली कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की.
