
भिलाई : दुर्ग से रायपुर हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगी हुई थी ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रही थी, लगातार हाईवे में हो रहे हादसों के बाद अब ट्रैफिक पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात है. दुर्ग हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक ट्रक चालक की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.
दरअसल भिलाई में रात करीब 12:00 बजे के बाद हाईवे पेट्रोलिंग की टीम नेहरू नगर में गश्त कर रही थी इसी बीच ट्रक क्रमांक CG 07 MB 1975 लहराते हुए चल रही थी. हाईवे पेट्रोलिंग को अंदेशा हुआ कि ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा है इसलिए तुरंत ही हाईवे पेट्रोलिंग ने ट्रक का पीछा किया और उसे रुकवाया.
जैसे ही ट्रक रुका राजेश पाण्डेय पेट्रोलिंग वाहन से उतर कर ड्राइवर के पास पहुंचे, तो देखा कि ट्रक चालक को पैरालिसिस अटैक आया है. ड्राइवर ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पा रहा था, ट्रक पूरी तरह से ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो चुका था, ड्राइवर केबिन में ही स्टेरिंग के ऊपर गिरा है. जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा तत्काल उसे रिलेक्स करवाकर इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में ट्रक चालक एएसआई राजेश पाण्डेय का इस तकलीफ में भी पैर छू रहा है. वह उन्हें शुक्रिया अदा कर रहा है कि उन्होंने उसे देख लिया और समय रहते ट्रक रुकवाकर उसकी जान बचाई. अगर ऐसा नहीं होता तो आगे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता और उसकी जान भी चली जाती.