शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम: यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा

राजनांदगांव- भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव संस्कारधानी नगर राजनांदगांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कोसरिया यादव समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकला गया और साहडा़ देव मंदिर लक्ष्मी बाई स्कूल के पास एकत्रित हुई. कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष मन्ना लाल यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी यादव कुल मे जन्म लेकर यादवो को गौ पालक के रुप मे उपकृत किया है. बुराई पर अच्छाई की जीत व पुण्य की रक्षाकर जीवन को शाश्वत प्रेम श्रद्धा व मानवतावादी संदेश देकर जनमानस को सचेत किया. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाये दी.

शोभा यात्रा मे राउत नाच,रामधुनी दल डीजे बाली अखाडा दल,के साथ लोग नाचते धिरकते खुशी के साथ भक्तिमय होके जय यादव जय माधव के नारा लगाते हुवे आंनद उठाये. जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. नगर वासियो द्वारा पानी शरबत परसादी का भी प्रबंध किया गया था. शोभा यात्रा स्टेशन चौक, दिल्ली दरवाजा, भारतमाता चौक, बसंतपुर थानाचौक, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक, जमातपारा गुरूद्वारा चौक, इमाम चौक, होते हुवे साहडा देव मंदिर पहुचा.जहां कि पुजा अर्चना कर परसादी वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया.
