राजनांदगांव कमला कॉलेज चौक में 28 को भव्य दही लूट का आयोजन, 71000 हजार इनाम
राजनांदगांव- कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवतार कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में दिनाँक 28 अगस्त बुधवार को कमला कालेज चौक में शाम 4 बजे से भव्य दही हांडी लूट का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि यह आयोजन का 14वां वर्ष है. दही हांडी में प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र गोंदिया, मध्यप्रदेश,रायपुर दुर्ग सहित अंचल की कई टोली भाग लेगी.
दही लूटने वाली टोली को 71000 हजार का इनाम दिया जायेगा. मुम्बई की तर्ज पर हाईटेक मशीनरी का उपयोग कर हाईड्रा मशीन पर मटकी लटकाई जायेगी. जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस आयोजन में युवा,बच्चों और दर्शकों के थिरकने के लिए डीजे, ड्रोन कैमरा,एलईडी स्क्रीन भी लगाया जायेगा.