चौपाटी के पास बनने वाले हाईटेक शौचालय निर्माण का हुआ जमकर विरोध
राजनंदगांव- रानी सागर चौपाटी के पास बनने वाले हाईटेक शौचालय का जमकर विरोध होने पर निगम प्रशासन को निर्माण कार्य रोक देनी पड़ी. अब उक्त हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए निगम को दूसरी जगह तलाशनी पड़ेगी.
बता दें कि चौपाटी के पास बन रहे हाईटेक शौचालय के खिलाफ बुधवार को क्षेत्र के पार्षदो सहित अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, और राजीव नगर ,बसंतपुर, कौरिनभाठा,सहदेव नगर आदि क्षेत्र के लोगों ने सर्किट हाउस चौक पर चक्का जाम कर कर विरोध किया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और थाना प्रभारी द्वारा आंदोलनकारियो को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन चौपाटी समीप हाईटेक शौचालय निर्माण से नाराज़ लोग निगम आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डटे रहे.
इस दौरान जिला पंचायत पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दाऊ सुरेंद्र वैष्णव, पूर्व पार्षद अशोक फड़नवीस, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु ,पार्षद गगन आइच, पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, मार्निंग क्लब अध्यक्ष हेमंत साहु, अविनाश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सर्किट हाउस चौक पर आकर निगम आयुक्त खिलाफ नारेबाजी की और किसी भी कीमत पर चौपाटी समीप हाईटेक शौचालय नहीं बनने देने की बात कही.
28 लाख से होना है शौचालय निर्माण
शहर के वीआईपी रोड स्थित नवीन सर्किट हाउस के सामने पुष्प वाटिका चौपाटी में लगभग 28 लाख रुपए की लागत से हाईटेक शौचालय निर्माण किया जा रहा है. लेकिन आश्चर्य की बात यह कि जिस जगह भूमि पूजन हुआ वहां पर निर्माण नहीं हो रहा है. निगम द्वारा जिस स्थान पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उक्त जगह स्थित पुष्प वाटिका चौपाटी में लोग सुबह शाम जागिंग करने जाते हैं. वहां कसरत ,व्यायाम ,योग करने वालो की उपस्थिति रहती हैं. ऐसे स्थान पर शौचालय का निर्माण किया जाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा था. बताया जाता है कि निर्माण कार्य बंद करने को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन, सुनवाई नहीं हुई तो आज भाजपा कांग्रेस दोनों दल के लोगों ने नगर निगम आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाज़ी शुरू की और चक्काजाम कर दिया था.
सांसद ने किया था भूमि पूजन
सांसद संतोष पांडे ने हाईटेक शौचालय निर्माण को बनाने के लिए महीने भर पहले भूमि पूजन किया था. लेकिन सांसद द्वारा जिस जगह भूमि पूजन किया गया था उस जगह हाईटेक शौचालय निर्माण न करके स्थल स्थल परिवर्तन निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था. जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व जुझारू नेता सुरेंद्र दाऊ ने निगम आयुक्त को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता से संबंधित समस्याओं को अधिकारी सुनते नहीं है, अपनी मनमर्जी चलाते हैं.