
हादसे में परिजनों को खो चुकी अन्नू को 15 लाख प्रदान करेगी कंपनी और उठाएगी बच्ची की जिम्मेदारी
भिलाई : नेशनल हाइवे-53 में कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेका कंपनी के सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक को भी आरोपित बनाया है. फिलहाल चारों आरोपित फरार हैं. धारा 337, 304 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि 10 दिसम्बर को कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे फ्लाईओवर से एक बाइक और कार नीचे गिर गई थी. इस बड़े हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई है वहीं 1 बच्ची घायल हो गई है. वहीं दूसरी घटना में कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया.
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर कुम्हारी पियूष पाढ़ी को गिरफ्तार किया गया है. कुम्हारी थाने में मामला दर्ज था. हादसे के बाद हरकत में आए ठेका कंपनी रायल इंफ्रा व पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अधूरे ब्रिज के दोनों तरफ स्टॉपर और कंक्रीट का बैरियर लगा दिया है.
कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हुए इस हादसे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. बता दें ये फ्लाईओवर बीच से काफी समय से अधूरा है और सावधानी के लिए न तो बैरिकेड लगे हैं और न ही कोई लाइट है. यह हादसा, प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति सरकार की उदासीनता को भी दर्शाता है.
अन्नू को पंद्रह लाख रुपए प्रदान करेगी कंपनी
कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी. कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने कहा.
अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था. कंपनी ने इस पर लापरवाही की जिससे यह गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये. इस पर चर्चा के पश्चात प्रबंधन ने पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही. कंपनी प्रबंधन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए की राशि का बिटिया का चेक परिजनों को प्रदान करेगा.