राजीव गांधी चौक रिसाली में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती
भिलाई- देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती मंगलवार को राजीव गांधी चौंक रिसाली में मनाया गया. इस अवसर पर राजीव गांधी चौक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी जयंती पर हर साल 20 अगस्त को कांग्रेसी सद्भावना दिवस के रूप में मनाते है. वीरभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी योगदान को याद किया और उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया.
कांग्रेसियों ने कहा कि राजीव गांधी वैज्ञानिक मिजाज, तार्किक सोच, आधुनिक विचार वाले व्यक्ति थे. संचार से लेकर हायर एजुकेशन तक में राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए जो आज भी कायम हैं. राजीव गांधी द्वारा लिए फैसलों में सबसे अहम फैसला था, 18 साल के युवाओं को मतदान करने का अधिकार देना. 20 दिसंबर, 1988 को मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल करने के लिए संसद में कानून को मंजूरी दी गई थी.
इस मौके पर जगतपति राय, पूर्व पार्षद चुम्मन देशमुख, पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक, एमआईसी सदस्य चंद्रभानसिंह ठाकुर दीपांकर, राजू साहू, राज नारायण सिंह, एफ.आर ठाकुर,नोहर सिंह गजेंद्र ,गुलाब दस मानिकपुरी, किरण नायडू , वेद राम यादव , उपेंद्र शर्मा , साहू जी, उपस्थित थे सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.