पूर्व मुख्यमंत्री , पूर्व उपमुख्यमंत्री , नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायक मिलने पहुंचे
रायपुर- बलौदाबाजार आगजनी हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को कोर्ट ने 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब वे 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेंगे. आज जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में जज अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने विधायक देवेंद्र की जमानत याचिका खारिज कर दी.
रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस के विधायक और नेता उनसे मिलने पहुंचे थे.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने विधायक देवेंद्र यादव को धोके से गिरफ्तार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि, उन्हें देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही बताया कि किस आधार पर गिरफ्तार किया गया. उन्हें धोखा देकर गिरफ्तार किया गया है.
24 को प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 24 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा.