
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-2 में मंगलवार को करीब 3.20 बजे रोलर की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई. यहां बीएसपी ठेका श्रमिक कान्हा चरण मेहर (37) काम कर रहा था. एसपी 2 के कन्वेयर बेल्ट क्रमांक एफएस-9 में कन्वेयर रखते समय वह उसकी चपेट में आ गया. लोगों ने बताया कि हाइड्रा से नए रोलर को उठाकर स्टैंड में चढ़ाने के लिए चाइन और रॉड का सपोट लिया जा रहा था. इस दौरान सुपरवाइजर कान्हा नए ड्रम को जिस स्टैंड में लगाया जाना है. उसको झुककर देख रहा था. इस दौरान ही जिस रॉड में चैन के साथ रोलर को बांधा गया था, वह रॉड एक किनारे से टूट गया, जिससे रोलर मजदूर के सिर और छाती पर गिरा.
प्रबंधन ने श्रमिक की पत्नी को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र
बीएसपी ने ठेका श्रमिक की मौत के बाद उसकी पत्नी रजनी मेहर को बुधवार को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और परिजनों को 2,00,000 का चेक व दाह संस्कार के लिए बॉडी को ओडिशा ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की है. जानकारी के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं.
बीएसपी में आए दिन होने वाले दुर्घटना में ठेका श्रमिकों की जान जा रही है. इससे साफ होता है कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. बीएसपी के मुताबिक संयंत्र में सुरक्षा के नियमित रूप से समुचित प्रयास किए जाते रहे है. संयंत्र में सुरक्षा प्रशिक्षण से लेकर सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम नियमित रूप से किए जाते हैं. ठेका श्रमिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए जाते हैं. जिसमें नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिक भी शामिल होते है. इस हादसे के संदर्भ में तत्काल घटना के जांच के आदेश दिए गये है. जिससे दुर्घटना के मूल कारण को जाना जा सके और भविष्य में इस तरह के दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.