पी. एम. श्री सेजेस देवकर में हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
धमधा- पी. एम.श्री सेजेस देवकर में 15 अगस्त को पुरे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इस सम्बन्ध में 14 अगस्त को बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकारी, निबंध आदि में पूरे जोश के साथ भाग लिया गया , तदपश्चात शिक्षकों द्वारा अपने अपने स्तर पर उनके प्रतिस्पर्धा पर निर्णय दिया गया 15 अगस्त को हो रही मूसलाधार वर्षा के बीच भी बच्चों ने नृत्य व गीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों के इस देश के प्रति जुनून व ज़ज्बे को समस्त शिक्षकगण व देवकर वासियों द्वारा सराहा गया.
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार डहले, व्यख्याता योगेश प्रजापति, अंकिता देशमुख, ईश्वर साहू, चेतना भारती राजपूत, योगेश साहू, विनायक कर्ष, पूर्णिमा साहू एवम समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे.