
भारत जोड़ो यात्रा में RBI के पूर्व गवर्नर एन.रघुराम राजन भी शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा का 100 दिन पूरा हो जाएगा. यात्रा में राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच बातचीत हुई. रघुराम राजन आर्थिक मुद्दों पर बेबाक अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन राहुल से कदम से कदम मिलाते हुए चलते दिखाई दिये. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है की, क्या RBI के पूर्व गवर्नर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, रघुराम राजन मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कई बार खुलकर आलोचना कर चुके हैं.
भारत जोड़ो यात्रा अनेक नेता शामिल हुए राहुल गांधी के साथ गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत सचिन पायलट और अन्य नेता शामिल थे. राहुल गांधी आज बगड़ी गांव में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. राजस्थान में प्रवेश करने से पहले अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में यात्रा कर चुकी है. राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है जहां भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर चुकी है और 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.