
बिलासपुर: पति ने अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए पत्नी और तीन बच्चे की हत्या कर दी हत्या करने वाले आरोपी पति को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश के त्रिपाठी ने फैसले में लिखा कि अभियुक्त को फंदे से तब तक लटकाया जाए जब तक उसकी मौत ना हो जाए. आरोपी पति ने 1 जनवरी की रात पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी लोगों को जब इस घटना का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है कोर्ट ने चार मर्डर के इस केस में 7 महीने के भीतर ट्रायल पूरी कर अभियुक्त को दोषी मानते हुए दंडित किया है.
पत्नी की चरित्र पर था शक
ग्राम हिरीं निवासी उमेंद्र केंवट (34) की शादी 2017 में सुकृता केंवट से हुई थी. उसकी दो बेटियां खुशी (05) और लिसा (03) और बेटा पवन (18) थे. उमेंद्र अपनी पत्नी की चरित्र पर शक करता था,जिसकी वजह से आए दिन मारपीट और विवाद करता था.