मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
मोहला – कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अंतिम रिहर्सल किया गया. मुख्य अतिथि की भूमिका में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एस.आर.मंडावी रहे, उन्होंने परेड की सलामी ली. साथ में कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने भी परेड की सलामी ली. कलेक्टर एस.जयवर्धन ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस परेड का नेतृत्व आर आई भुपेन्द्र कुमार कश्यप, सेकंड कमांड एस आई सुरेन्द्र नेताम कर रहें है. परेड में 09 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें आईटीबीपी, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है.
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत होंगे. आज अंतिम रिहर्सल में विभिन्न जवानों की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. समस्त बलों द्वारा हर्ष फायरिंग कर, तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रिहर्सल किया गया.