
पार्षद के घर पुलिस की रेड, 6 जुआरी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक रूपए कैस जप्त
राजनांदगांव- जिले अवैध रूप से जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व एवं सायबर सेल राजनांदगांव, कोतवाली थाना की एक संयुक्त टीम गठित की गई. मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के द्वारा अपने घर में ताश की 52 पत्ती पर अवैध रूप से जुंआ खिला रहा है. सूचना पर राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के घर रेड कार्यवाही की गई. जहां पर 06 लोगों को ताश की 52 पत्ती पर रूपये पैसें की दांव लगाकर जुंआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये. आरोपियों के कब्जे से ताश की 52 पत्ती, 10,05,500/- रूपये नगदी एवं 05 मोबाईल जप्त किया गया.
मौके पर से मकान स्वामी राजेश गुप्ता उर्फ चंपू एवं मोहम्मद इरफान उर्फ भुरू भाग गया. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
गिरफ्तार आरोपी
- उत्तम भोजवानी पिता स्व. सेवाराम भोजवानी उम्र 31 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर
- किशोर कुमार देवांगन पिता बुधराम देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मोहारा थाना बसंतपुर.
- प्रकाश देवांगन पिता व्यासनारायण देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी डोंगरगांव थाना डोंगरगांव.
- लाकेश कुमार साहु पिता पाखनलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर.
- फिरोज मेमन पिता स्व. जमाल मेमन उम्र 48 साल निवासी लखोली वार्ड नं0 29 थाना कोतवाली, राजनांदगांव.
- कमलेश कुमार दोशी पिता मुलचन्द दोशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम डोंडीलोहारा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद.