
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर को शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दिन राज्य के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, सभी जिलों में संचालित हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश भी देंगे.
सरकार के चार साल पूरे होने पर होगा समारोह
गौरव दिवस पर सरकार उन सभी वर्गों को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रही है, जिन्हें सरकार से सीधे फायदा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी राजधानी में आमंत्रित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई राष्ट्रीय नेता इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.
सरकार ने पिछले चार साल में किसान, युवा और कारोबारी समूह के लिए कई योजनाएं लाईं, जिनसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा-पत्र के 90 प्रतिशत वादे पूरा करने का दावा किया है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि अपनी उपलब्धियों को देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाया जाए. छत्तीसगढ़ माडल को कांग्रेस के केंद्रीय संगठन ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रयोग किया था, जिसका फायदा मिला.
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके अनुसार राज्य के सभी गौठानों में 17 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन द्वारा विगत 04 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी.