CGPSC घोटाला: CBI ने कई शहरों में मारा छापा, सीएम साय ने किया ट्वीट…
रायपुर- छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी घोटाले की जांच के लिए आज सीबीआई की टीम ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और धमतरी जिले में छापा मारा है. मिली जानकारी के मुताबिक CBI की टीम ने CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की भांजी सुनीता जोशी के मायके महासमुंद जिले के ग्राम हरदी में भी दबिश दी है. दुर्ग तालपुरी में अमृत खलको के यहां रेड पड़ा है. लोकसेवा आयोग परीक्षा 2021 के परिणाम में अमृत खलको के बेटे और बेटी दोनों का सलेक्शन हुआ है. बेटी नेहा का 13वां रैंक जबकि उनके बेटे निखिल ने 17वीं रैंक हासिल की. दोनों डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. अमृत खलको गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी के साथ-साथ कई जिलों में एडीएम रहते हुए नगर निगम के कमिश्नर भी रहे हैं. इसके अलावा भिलाई में सेक्टर 2 सड़क 13 निवासी एल कौशिक के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है, इनके बेटे राजेंद्र कौशिक का भी सीजीपीएससी में सलेक्शन हुआ था. एल कौशिक बीएसपी में कार्यरत है. इसके अलावा कांकेर डीआईजी के एल ध्रुव के मैत्रीनगर स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इनकी बेटी भी उसी सूची में चयनित हुई थी.
https://x.com/vishnudsai/status/1821106322965700801
मुख्यमंत्री साय ने किया ट्वीट
इस कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, सुशासन का नया अध्याय लिख रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा.
सीएम साय ने आगे लिखा है, छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने पीएससी जैसी स्वच्छ छवि वाले संस्थान में घोटाला कर उसको बदनाम किया. प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. अब सुशासन की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है, कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे. युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा.