सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद
रायपुर- सूने मकान में चोरी करने वाले एक नाबालिग युवक को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बालक के कब्जे से सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जप्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक शर्मा ने थाना टिकरापारा मंे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका, टिकरापारा रायपुर में रहता है तथा गोलबाजार रायपुर स्थित प्राचीन शनि मंदिर में पूजा पाठ करता है. दिनांक 21 जुलाई 2024 को शाम करीबन 06.30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर अपने दादाजी के साथ मंदिर गया था, जब शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी अपने वापस घर आकर देखा तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था सामान चेक किये तो सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड नहीं था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 585/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये. टीम के सदस्यों द्वारा चोरी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये अपराधियों के संबंध में भी तस्दीक व जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया.
प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से सोने का मुकुट वजनी लगभग 09 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 250 ग्राम, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया.