रूद्राभिषेक कर शहरवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की
भिलाई- सावन सोमवार के पावन अवसर पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव अपनी धर्मपत्नी श्रुतिका ताम्रकार यादव के साथ सेक्टर 7 शिव मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. महाआरती में विशेष रूप से शामिल हुए. शिवलिंग में बेल पत्र, दूध, दही, पुष्प आदि अर्पित किए. जल चढ़ाया और महामृत्युजय का जाप करके बाबा भोलेनाथ से हाथ जोड़कर भिलाई वासियों के हित और विकास की कामना प्रार्थना की. साथ ही देवों के देव महादेव के समक्ष शिश झूकाकर प्रार्थना की कि बाबा सभी पर कृपा बनाएं रखे. सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए, सभी बच्चे युवाओं और वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें.
हर साल की तरह इस साल भी एमआईसी सदस्या लक्ष्मीपति राजू ने सेक्टर 7 तालाब में भगवान शिव की आराधना के लिए भव्य महाआरती और रूद्राभिषेक का आयोजन किया. इसके लिए पूरे तालाब का सौंदर्यीकरण की गई है. इस महापर्व में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव विशेष रूप से शामिल हुए. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस दौरान बाबा की भक्ति संगीत में भक्त नाचते झूमते रहे. सुबह 10 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक अंकित तिवारी भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी. 11 बजे से महाभंडारा का आयाजन किया गया है. शाम को 4 बजे से लल्लू महाराज रायपुर भजन प्रस्तुत किए. शाम को 1008 महिलाएं तालाब के चारों ओर खड़ीहोकर महादेव की महाआरती की.