
विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान टोलागांव से प्रयास विद्यायल में 7 बच्चें चयनित
अम्बागढ़ चौकी- विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान टोलागांव(ब्राह्मण भेड़ी), विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला अम्बागढ़ चौकी से प्रयास विद्यायल से 7 एवं 5 बच्चें एकलव्य विद्यायल में चयनित हुए. नीलकंठ कोमरे ने बताएं कि विजन निःशुल्क संस्थान से अभी तक नवोदय विद्यायल, एकलव्य विद्यायल, कन्या शिक्षा परिसर, प्रयास विद्यायल में अभी तक 50 से अधिक बच्चें का चयन हो चुके है एवं अनेकों विद्यालय में विद्या अध्ययन कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभावान बच्चों को निखारने के लिए निःशुल्क क्लास की सुविधा प्रदान किए जाते है.
राजू निर्मल ने बताया कि गरीब बच्चें अच्छे विद्यायल में पढ़े जिसके लिए निःशुल्क सुविधा दिया जाता है एवं गांव में छुपे प्रतिभा निखारने प्रयास किए जाते है. प्रयास विद्यायल में रेणुका,कल्पना,पूजा ,तुलेश्वरी, वेदिका, नितेश, प्राची का चयन हुए. एकलव्य विद्यालय में डीजेन्द्र,शीतल, प्रवीण, एंजल,कनिका,का चयनित हुए. चयनित बच्चें को एस. के.धीवर बीईओ अम्बागढ़ चौकी,संतोष पाण्डेय, नीलकंठ कोमरे,राजू निर्मल,किरण मंडावी, प्रफुल्ल भंडारी,चम्पेश्वर बढ़ाई, भजन साहू,सोहन कोमरे संकुल समन्वयक बांधाबाजार 2,उदल सलामे संकुल समन्वयक बांधाबाजार 1,नेहा कोमरे,सोनाली कोमरे, भूविक कोमरे, चाँदनी कोमरे,यसवंतनिर्मलकर,गिरधर सोनवानी ,कैलाश कश्यप, आर. एल.परिहार ,सोमदत्त साहू, दुलेश्वर साहू,कपिलनाथ जोशी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए है.