
जिले में भारी बारिश के चलते तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी, आदेश जारी
बेमेतरा- जिले में अत्यधिक बारिश होने के कारण जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो में आगामी तीन दिनों के अवकाश घोषित किया गया है. इस संदर्भ में जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने 27, 28, और 29 जुलाई को शासकीय, अर्ध-शासकीय और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. इसके साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की गई है. समस्त शिक्षकगण, विद्यालयीन स्टॉफ एंव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिए अवकाश लागू नही होगा.