
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छ.स्टे. पा. डिस्ट्री. कं.लि. द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 29 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया निम्न है.
विषय (संकाय) –
- विज्ञान स्नातक (बीएससी)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
पदों की संख्या – कुल 45 पद
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –22-11-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि –29-12-2022
शैक्षिक योग्यता :–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से (एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष) होने पर 10 रू. का स्टैम पेपर तथा तीन वर्ष से कम हो तो उम्मीदवारों को 20 रू. का स्टैम पेपर में स्व-शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा. स्नातक से तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगी.
चयन प्रक्रिया :– प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टीस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा.
प्रशिक्षण अवधि :–
उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (21) वर्ष की अवधि के लिए होगी. प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे. पा. डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें. आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29.12.2022 आवेदन पत्रों को दिनांक 29.12.2022 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा.
आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5×25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें :- मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड, गुढियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)