कांग्रेस नेता की हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, जांच मे जुटी पुलिस

सारंगढ़- जिले में कांग्रेस पार्टी के एक नेता की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस मृतक नेता पर एक धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई है. जानकारी मुताबिक ये पूरी घटना सारंगढ़ जिले के सिंगापुर का बताया जा रहा है. दरअसल कांग्रेस नेता ग्राम कमरीद निवासी हरिनाथ पटेल सड़क किनारे शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी है. घटना की सुचना मिलते ही बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए फॉरेंसिक टीम सौंप दिया है. पुलिस इस मामले की जांच का रही है.
