सड़क दुर्घटना में पत्रकार कोमल की बेटी की मौत, राम नगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

दुर्ग- पत्रकार कोमल धनेशर की पुत्री गुरमान कौर की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बेटी की आज सुबह 5 बजे स्पर्श हॉस्पिटल राममगर भिलाई में निधन हो गया. गुरनाम कौर (17 उम्र) एम जी एम स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में 12 वी की छात्रा थी. 9 जुलाई को स्कूली से घर लौट रही तभी स्कार्पियो की ठोकर से वे गंभीर रूप से घायल हो गई थी .भिलाई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसे बचाया नहीं जा सका. भिलाई के सेक्टर 2 सड़क नंबर 24 क्वार्टर नंबर 13A की निवासी थी. अंतिम संस्कार राम नगर मुक्तिधाम भिलाई में किया जाएगा.
