
अभिविन्यास कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन केम्प 01 स्कूल में हुआ
रायपुर- भारतीय मानक ब्यूरो एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला केम्प 01 के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों में भारतीय मानक के प्रति चेतना जागृत करने की दिशा में अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मानक का अर्थ, मानक किस किस उत्पाद, सेवा एवं प्रबंधन में लागू होता है, ये भारत में कब से लागू हुआ, मानक की अवहेलना करने पर संबंधित को क्या दंड का प्रावधान है जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा किया गया. विद्यार्थियों को मानक के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बताते हुआ उसे पाठयक्रम में चलित विषयवस्तु से सम्बंध भी बताया गया. कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी.
विद्यार्थियों की समझ बेहतर स्वरुप में हो इसके लिए निंबध प्रतियोगिता भी एक अंतराल में आयोजित किया गया प्रतियोगिता हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर में आयोजित किया गया, जिसमे 49 बच्चों ने सक्रिय सहभागिता दी. हाई स्कूल में प्रथम स्थान कुमारी लक्ष्मी अहिरवार 10 A, द्वितीय स्थान संचिता पुलांगर 10 B, तृतीय स्थान योगिता गुप्ता 9A, संतावना पुरस्कार कनिका साहू 9A, हायर सेकेंडरी प्रथम स्थान अंशु सिंह 12A, द्वितीय स्थान अंजलि 11B, तृतीय स्थान शोभा सोनी 12A, संतावना पुरस्कार अनिशा साव 11A को दिया गया.
कार्यक्रम शाला की प्राचार्य के मार्दर्शन में भारीय मानक ब्यूरो की मेंटर एवं व्याख्याता रत्ना साहू द्वारा संयोजन एवं क्रियान्वयन किया गया सहयोगी व्याख्याता अर्पणा बाघ एवं ममता साहू रही भारतीय मानक ब्यूरो से मार्गदर्शक एवं स्रोत व्यक्ती के रूप में प्रीति पांडेय उपस्थित रही.