विधायक भोलाराम साहू किसानों के साथ पहुँचे बिजली ऑफिस सौंपा ज्ञापन

छुरिया- खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के किसानों द्वारा आज बिजली ऑफिस छुरिया पहुंचकर लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जिसमे खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने किसानों के साथ ज्ञापन दिया. एन के साहू AI डी के चतुर्वेदी JAE ठाकुर को छुरिया को पत्र सौंपते हुए कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से ध्यान दें और बिजली की समस्या ना हो, सात दिन में पूरे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या नहीं होना चाहिए हम सब किसान साथी सात दिन का अल्टीमेट देते है. अगर ऐसी समस्या होता रहेगा तो हम आंदोलन कर चक्का जाम करेंगे यह कहते हुए ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, मनोज सिन्हा, सतीश पटेल, अकील मेमन कांग्रेस कार्यकर्ता गण किसान नेता छबिलाल यादव, वासुदेव चंद्रवंशी सोनसाय निषाद बसंत उईके भुनेश्वर गौतम साहू किसान साथी एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
