दुर्ग- जिले में 01 जून से 12 जुलाई तक 132.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 248.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 74.4 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील बोरी में 80.04 मिमी, दुर्ग में 102.6 मिमी, भिलाई 3 में 107.8 मिमी और अहिवारा तहसील में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. 12 जुलाई को तहसील पाटन में 3.1 मिमी एवं तहसील भिलाई 03 में 1.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

