दिनदहाड़े कोयला कारोबारी के ऑफ़िस के सामने मोटरसाइकिल सवार युवकों ने की हवाई फायरिंग

रायपुर- राजधानी में तेलीबांधा थाने से 500 मीटर दूर कोयला कारोबारी के ऑफिस पर गोली चलने की बड़ी घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर कोयला कोराबार से जुड़े PRA Group के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फायर कर भाग निकले. पूर्व में रायपुर पुलिस ने इसी तरह के घटनाक्रम में झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा था. ताजा घटना में भी इसी गैंग पर शक है. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है.
