पुष्प वाटिका में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिये सांसद एवं महापौर ने किया भूमि पूजन

राजनांदगांव – स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजनांतर्गत पुष्पवाटिका में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिये आयोजित कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डे ने महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में भूमिपूजन किया. भूमिपूजन में राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत वर्मा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु,सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर सहित वार्ड पार्षद खेमीन यादव, पार्षद शिव वर्मा व गगन आईच, पूर्व पार्षद शेखर यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव व आशीष डोंगरे के अलावा समाजसेवी रघुवीर वाधवा, आलोक श्रोति, आकाश चोपड़ा व योगेश बंजारे विशेष रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर सांसद पाण्डे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हॉईटेक शौचालय का निर्माण यहा किया जावेंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता से देश के लोगों केा जोडा, इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई, श्री मोदी ने घर घर शौचालय निर्माण की योजना लागू की जिसका लाभ मिला और हर घर शौचालय का निर्माण हुआ. जिससे खुले में शौच की प्रथा बंद हुई और गंदगी से भी निजात मिला.
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका में हाईटेक शौचालय निर्माण करने आज भूमिपूजन किया जा रहा है. महिला एवं पुरूष के लिये 10 सीटर सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जायेगा. उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हाईटेक शौचालय निर्माण की इस योजना से आधुनिक शौचालय का लाभ लोगांे को मिलेगा. पुष्पवाटिका में प्रतिदिन हजार की संख्या में भ्रमण, योगा, खेलकूद व मनोरंजन के लिये आते है, हाईटेक शौचालय बनने से उन्हें भी सुविधा मिलेगी. इसका निर्माण अतिशीघ्र गुणवत्ता के साथ किया जायेगा.
भूमिपूजन के पूर्व वार्डवासियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों ने पूजा अर्चनाकर, पट्टिका का अनावरण कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया. इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता पिंकी खाती, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे.
