मुख्य अभियंता ने दी शुभकामनाएं

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव में परियोजना संभाग के नये कार्यपालन अभियंता की जिम्मेदारी मुकेश कुमार साहू ने विधिवत चार्ज लेकर संभाल लिया है. विद्युत कंपनी मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार निवर्तमान ईई प्रोजेक्ट एस.के. चंद्राकर का स्थानांतरण ईडी ओएंडएम रायपुर एवं मुख्य अभियंता कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ कार्यपालन अभियंता मुकेश कुमार साहू को प्रोजेक्ट संभाग के नये कार्यपालन अभियंता बनाये जाने पर उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
विदित हो कि कार्यपालन अभियंता एस.के.चन्द्राकर सितम्बर 2022 से परियोजना संभाग में पदस्थ रहे. इस दरमियान राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अं.चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दर्जनों नये 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का निर्माण, नये 11 के.व्ही. एवं 33 के.व्ही. लाइनों का निर्माण, पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना, नये कृषि पंपों के कनेक्शनों के लिए लाइन विस्तार के कार्य जैसे अनेक विद्युत विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत मिले नये दायित्वों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए कंपनी के हित को सर्वोपरि रखना, हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं. उन्होंने कहा कि नये स्थानों पर नये जिम्मेदारियों के लिए सदैव तैयार रहकर कंपनी एवं उपभोक्ता के हित में काम करते हुए अपने पदों के साथ न्याय करने पर ही संतुष्टि मिलेगी.
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कार्यपालन अभियंता चन्द्राकर के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता के.सी. खोटे, कार्यपालन अभियंता आर. के. गोस्वामी, बीरबल उइके, एन.के. साहू, सहायक अभियंता अजय विश्वकर्मा, अनिल रामटेके सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मंडावी द्वारा किया गया.
