रायपुर- एन आई टी के विशेषज्ञॉ के दल के साथ सिरपुर को विश्व विरासत स्थल के रूप में विकसित करने हेतु तैयार कराये जा रहे नॉमिनेशन डोजियर में तकनीकी सहयोगी के रूप में एन आई टी रायपुर के साथ अनुबंध करने के संबंध मे जोहार होटल सिरपुर में बैठक आयोजित की.
अब तक कराये गए वैज्ञानिक सर्वें पर प्रस्तुतीकरण का परीक्षण करने के बाद एन आई टी के दल ने 6जुलाई को एम ओ यू पर अंतिम रूप देने का फैसला लिया.
कांसेप्ट नोट बनाने जी आई सर्वें करने और विजन डॉक्यूमेंट बनाने में अपना पूर्ण योगदान करने पर सहमति बनी.
एन आई टी की ओर से प्रो. गोवेर्धन भट्ट, प्रो.हिमांशु गोविल और डॉ. आर बी मालती प्रसन्ना और सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से सी ई ओ राजेन्द्र राव, शिवम त्रिवेदी, तरुण नाई, दत्तात्रे श्रीनिवास और गौरव तारक उपस्थित थे.

