
बड़े उरला में न्योता भोज के साथ मनाया प्रवेशोत्सव, विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
भिलाई- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला में प्रवेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदास मिरी और प्रधान पाठक पवन गुरुपंच ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का टीका लगाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया. इसके पश्चात नवप्रवेशी विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश, पेन, पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया.
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामदास मिरी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. पूर्व पार्षद डॉ. एस. एल चंद्राकर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे बहुमूल्य समय है. बच्चों के बीच अपने आपको पाकर आनंदित हूँ. सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय वर्मा ने नियमित रूप से छात्रों को स्कूल आने का आव्हान किया. इस अवसर पर उपस्थित शिवनारायण बघेल पार्षद, बी.बी. वर्मा, एच.आर गिलहरे, रतन गिलहरे, इतवारी राम बघेल ने भी शुभकामनाएं प्रेषित किया.
कार्यक्रम उपरांत न्योता भोज शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी छात्रों एवं पालको को खीर,पूड़ी,पकौड़ा,मीठा,अंकुरित मूंग चना, छोले की सब्जी के साथ न्यौता भोज कराया. जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए. आगामी 26 जुलाई को प्रेमलता साहू शिक्षिका ने द्वारा न्यौता भोज खिलाने का संकल्प लिया. शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य दुलीचंद गिलहरे द्वारा विद्यालय को 2 नग पंखा प्रदान किया गया.
इस अवसर पर विनोद साहनी, दिनेश अम्बिलकर, मीरा यादव, प्रेमलता साहू, पुरनेन्द्र पाल, एकलव्य साहू, इन्दुप्रभा साहू, उमा हरवंश, पूनम यादव, संतोषी यादव, रूखमणी खड़िया, धनमत यादव, नंदनी टंडन सहित पालकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक व्यासनारायण पटेल ने किया.