
टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी आज खिताबी जंग
स्पोर्ट्स डेस्क– टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है तो दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका भी विजयी रथ पर सवार है. ऐसे में बारबाडोस के मैदान पर किसी एक टीम को हार का मुंह देखना पड़ेगा. टीम इंडिया ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं. टीम इंडिया की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्ले के साथ जबरदस्त लय में हैं, वहीं फैंस विराट कोहली से टूर्नामेंट में उनकी पहली बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे. इसके अलावा गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी.
दक्षिण अफ्रीकी टीम को देखें तो उनके पास भी तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें हेनरिच क्लासेन, कप्तान एडेन मार्करम, स्पिनर तबरेज शम्सी के अलावा तेज गेंदबाज मारको येनसेन और एनरिच नॉर्किया भारतीय टीम को सबसे बड़ी चुनौती दे सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.