
डुंडेरा में बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेश करवाया, बच्चों ने खाई खीर-पुड़ी
मोहला- वनांचल के ग्राम डुंडेरा में स्थित प्राथमिक शाला परिसर में शुक्रवार 28 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई. शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को शॉल, गणवेश, पुस्तक, कॉपी, पेन का वितरण किया गया और तिलक व मुंह मीठा कराकर शाला में प्रवेश कराया गया.
इस अवसर पर सरपंच धनकुंवर चंद्रवंशी ने जिनगी ल गढ़े बार, स्कूल आ पढ़े बर से अपन संबोधन के साथ शुरुआत करते करते हुए कहा की शासन द्वारा नि:शुल्क गणवेश, पुस्तक तथा मध्यान भोजन दिया जा रहा है, जिसे हर कोई लाभ ले और कोई भी पढ़ाई से वंचित न हो. संकुल समन्वयक विष्णु साहू ने कहा कि जीवन में पढ़ाई का विशेष महत्व है सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर अपने शिक्षक पालक और स्कूल का नाम रोशन करें. प्रधान पाठक सुनील शर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शाला में प्रतिदिन स्कूल आए कोई बच्चे शिक्षा से वंचित न हो अंत में बच्चों एवं पालकों को न्योता भोज कराया गया जिसमें खीर, पुड़ी, बड़ा, चावल, सब्जी, दाल दिया गया.
इस अवसर पर सरपंच धनकुंवर चंद्रवंशी शाला विकास समिति अध्यक्ष चोवा राम चंद्रवंशी संकुल समन्वयक विष्णु साहू शिक्षाविद के डी मानिकपुरी प्रधान पाठक सुनील शर्मा शिक्षिका इतवारीन कोमरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरल पांडे ग्राम पटेल सुखदेव, गंगा सागर, उदालाराम, रामेश्वरी, ओमप्रकाश मिश्रा, तुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.