ग्लोब चौक गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर चला बुलडोजर

दुर्ग- भिलाई टाउनशिप ग्लोब चौक सेक्टर-6 के पास हुए गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर पर आज सुबह बुल्डोजर कार्रवाई की गई है. आरोपी ने भिलाई सेक्टर 6 के सड़क 31 की बिल्डिंग में अवैध कब्जा कर घर बनाया था. जिसपर बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर बुल्डोजर कार्रवाई की है.
बता दें, भिलाई के टाउनशिप ग्लोब चौक में मंगलवार-बुधवार दर्मियानी रात नशे में धुत आरोपी अमित जोश ने एक विवाद के बीच तीन राउंड फायरिंग कर दी थी, इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी और दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों घायलों में से एक सुनील यादव जिओ कंपनी का कर्मचारी है और दूसरा आदित्य सिंह उड़ान अकादमी में पीएससी की तैयारी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं. निगरानी बदमाश अमित जोश पहले भी फायरिंग के मामले में जेल की हवा खा चुका है. इससे पहले अमित जोश को भिलाई नगर पुलिस ने बीते 4 जून को गिरफ्तार किया था. 30 अप्रैल 2024 को जुनवानी निवासी, गरिमा साहू ने भिलाई नगर थाने में अमित जोश के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच व धमकी की शिकायत दर्ज कराई थीं. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
