
29 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा खिताबी मुकाबला
स्पोटर्स- टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो गया है. साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरह टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी. दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. यही वजह है कि फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. फाइनल मुकाबला बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर 29 जून को खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने बारिश बाधित मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड को कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी से भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. अब 29 जून शनिवार को रात 8 बजे भारतीय टीम का सामना खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत ने 2007 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और अब उसके पास खिताबी सूखे को समाप्त करने का अवसर रहेगा.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन जोड़े, जिससे भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके, अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे.