आदिवासी मातृशक्ति संगठन ने मनाया वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस

भिलाई- वीरांगना महालक्ष्मी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सोमवार को रिसाली में आदिवासी मातृशक्ति संगठन की ओर से उन्हें याद किया गया और समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान उनकी साहस और वीरता की जहां चर्चा की गई, वहीं उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया.
संगठन ने कहा कि आज देशभर में बढ़ते अत्याचार,अन्याय,शोषण बलात्कार,मॉब लिंचिंग जैसे मामलों से पीड़ित परिवार के न्याय लिए आवाज उठाना यही प्रेरणा वीरांगना रानी दुर्गावती को आत्मसात करने से मिलती है. संगठन ने कहा प्रदेश मे आदिवासी उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आदिवासी बहुल राज्य में आदिवासियों का पलायन बहुत ही चिंता का विषय है. दहशत के कारण बस्तर के आदिवासी पलायन करने को मजबूर हैं. एक तरफ कोयला के नाम पर हसदेव अरण्य की जंगल कटाई छत्तीसगढ़ की प्रकृति सुंदरता को बिगाड़ रही है आदिवासी अस्मिता से खिलवाड़ कर रही हैं खनिज सम्पदा का मनमानी दोहन कर रही है. संगठन इन तमाम मुद्दों पर सरकार से सवाल जवाब करते रहेगी.
कार्यक्रम मे चंद्रिका रावत, लोकेश्वरी ध्रुव, अश्लेष मरावी, बेन ठाकुर, उमा सिंह, दिनेश्वरी भूआर्य, रूखमणी ठाकुर,चन्द्रकला तारम, नीरा डहरिया, कलादास डहरिया, राजेन्द्र परगनिया,चंद्रभान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे.
