
शाला प्रवेश उत्सव: भेड़ीकला स्कूल में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत
राजनांदगांव- नए शिक्षण सत्र की शुरूआत आज हो गई है. बच्चों को स्कूलों में तिलक लगाकर स्वागत किया गया. जहां बच्चे उत्साह के साथ शाला में प्रवेश किए. शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला व शास. पूर्व माध्य.शाला एवं शास.प्राथमिक शाला भेड़ीकला के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. जिसमें बच्चों को पुस्तक, गणवेश वितरण किया गया. कक्षा नवमी के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया एवं पिछले सत्र में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट की गई.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच कृष्णा साहू, जनपद सदस्य ललिता साहू, उपसरपंच अजीत राम देवांगन, वेद राम साहू, प्रवीण देवांगन, ईश्वर साहू, अशोक सेन, चैतन्य देवांगन, लता साहू, पोषण दास साहू एवं हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य एफ.आर. वर्मा जी माध्यमिक शाला प्रधान पाठक नवीन महोबिया, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोशन साहू सहित शिक्षक, शिक्षिकाए उपस्थित थे. सरपंच कृष्णा साहू ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर गांव का नाम रोशन एवं स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. सभी नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.