
अगले साल जुलाई-अगस्त महीने में देश-विदेशों में रिलीज होगी यह फिल्म
रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह का 10 दिसंबर को शहादत दिवस है. आज ही के दिन अंग्रेजों ने रायपुर शहर के जय स्तंभ चौक पर उन्हें मौत की सजा दी थी. छत्तीसगढ़ के उस वीर की कहानी अब पूरी दुनिया जानेगी. प्रदेश के शहीद वीर नारायण सिंह पर पहली बार बॉलीवुड फिल्म बन रही है. 20 करोड़ के मेगा बजट की इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएंगे. अमिताभ इस फिल्म के लिए अपनी आवाज दे सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे फिल्म लगान में कहानी अमिताभ बच्चन की आवाज से आगे बढ़ती देखी गई है.
रायपुर के प्रोड्यूसर और एक्टर आर्यपुत्र इस फिल्म को तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म में शहीद वीर नारायण सिंह का किरदार भी आर्यपुत्र ही निभा रहे हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों को रायपुर, सोनाखान और कवर्धा के प्रमुख स्थलों में शूट किया जा चुका है. इसका टीजर सामने आ चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को साल 2023 के जुलाई-अगस्त महीने में रिलीज करने की तैयारी है.
आर्यपुत्र ने बताया कि इस फिल्म को 4 से 5 करोड़ में पूरा करने की सोची थी. लेकिन जब इतिहासकारों से इस फिल्म के ऐतिहासिक पहलुओं को जाना और वीर नारायण सिंह की कहानी सुनी. उनके आंंदोलनों को जाना तब लगा कि इस पर बड़े लेवल के काम की जरुरत है. अब 20 करोड़ के बजट से इस फिल्म को तैयार किया जा रहा है.
विदेशों में भी रिलीज होगी फिल्म
एक्टर ने बताया कि ये फिल्म न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में रिलीज होगी. अमेरिका, समेत अन्य देशों में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.
ये एक्टर्स आंएगे फिल्म में नजर
इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकारों की बड़ी टीम नजर आएगी. इसमें जमींदार के रोल में रवि किशन नजर आएंगे. वीर नारायण सिंह का किरदार निभा रहे आर्यपुत्र के साथ लीड कैरेक्टर में एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां, राजेश शर्मा काका का रोल निभा रहे हैं जो बजरंगी भाई जान, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. शूल, सयाजी शिंदे, देव गिल और डेजी शाह भी इस फिल्म में नजर आएंगी. रजा मुराद और चंकी पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. सुखविंदर सिंह कैलाश खेर और ममता शर्मा ने इस फिल्म के लिए सिंगिंग की है.
शहीद वीर नारायण सिंह ऐसे ट्राइबल हिरो हैं जो इतिहास के पन्नाें में कहीं गुम हुए है. मंगल पांडे और रानी लक्ष्मी बाई 1857 की क्रांति के हीरोज कहे जाते हैं लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह तो 1830 से अंग्रेजों के खिलाफ हमारे छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक चुके थे. वो सिर्फ रणनीतियों के जरिए नहीं बल्कि अपने तीर कमान के साथ भी अंग्रेजों से लड़े और उन्हें धूल चटाई थी. इनके परिवार के पास सैंकड़ों गांवों की जमींदारी थी, मगर वीर नारायण सिंह अंग्रेजों के आगे नहीं झुके. वीर नारायण सिंह ने खुद की सेना बनाकर अंग्रेजों पर हमला किया था. इस फिल्म में प्रदेश, देश और दुनिया को शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में चौंकाने वाले तथ्य पता चलेंगे.