पुलिस ने जुआ खेल रहें 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 39,000 रूपये बरामद

रायपुर- जिले के टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित बिलाल नगर में ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित बिलाल नगर में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 39,000/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 493/24 एवं 494/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया. प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई .
गिरफ्तार आरोपी
- शाकिर अली पिता शदुर अली उम्र 61 वर्ष निवासी अमीन पारा पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर.
- अब्दुल रिजवान पिता अब्दुल शलाम उम्र 33 वर्ष निवासी चांदनी चौंक कालोनी नेहरू नगर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर.
- शेख फय्याज पिता शेख सेहदुल उम्र 28 वर्ष निवासी तेलीबांधा कांशीराम नगर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर.
- भागवत सोनकर पिता स्व. प्रेमलाल सोनकर उम्र 65 वर्ष निवासी संजय नगर गौसिया चौंक थाना टिकरापारा रायपुर.
- अनिल सिंह पिता स्व. सुकलाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बृज नगर रेन्बो पब्लिक स्कुल के पास मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर.
- अजय कारवानी पिता स्व. लक्ष्मीचंद कारवानी उम्र 40 वर्ष निवासी तेलीबांधा गली नंबर 03 थाना तेलीबांधा रायपुर.
- अनिल बाघ पिता रेखराम बाघ उम्र 35 वर्ष निवासी संतोषी नगर श्रीराम मैदान के पास थाना टिकरापारा रायपुर.
- ईरफान ऊर्फ सोनू पिता खलील ताबीज उम्र 35 वर्ष निवासी मठपुरैना ईमाम नगर थाना टिकरापारा रायपुर.
- ईकबाल अहमद पिता स्व. अतीक अहमद उम्र 66 वर्ष निवासी बिलाल नगर मस्जिद के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर.
- शेख बाबुद्धीन पिता शेख अजुमुद्धीन उम्र 49 वर्ष साकिन राजा तालाब नुरानी चौंक थाना सिविल लाईन रायपुर.
- मोहम्मद साजिद पिता सज्ञात उम्र 40 वर्ष निवासी ताज नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर.
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, हरजीत सिंह, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, घनश्याम साहू, सुरेश देसमुख, लालेश नायक तथा थाना टिकरापारा से सउनि. विजय कुमार नेताम एवं प्र.आर. महेश्वर नेताम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.
