खुज्जी विधायक भोला राम साहू शामिल हुए

खुज्जी- विधायक भोलाराम साहू अम्बागढ़ चौकी के कान्हे में रानी दुर्गावती स्थापना हुआ मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचकर जन मानस को संबोधित किया और नगर में शोभा यात्रा में शामिल हुए, विधायक भोलारा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा दुर्गावती का जन्म महोबा साम्राज्य के राजपूत महाराज कीर्तिवमन द्वतीय चंदेल जिन्हे भैरव वर्मन या शालीवाहन के नाम से भी जाना जाता है उनके पुत्री के रूप में 5 अक्तूबर 1524 को कालिंजर के किले में हुआ था. 1542 में उनकी शादी दलपत शाह से हुई जो गढ़ा साम्राज्य के गोड़ राजा संग्राम शाह के दतक पुत्र थे महोबा के चंदेल और गोडवाना इस विवाह के माध्यम से सहयोगी बन गए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता की एम.डी. ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष विद्या ताम्रकार ,नगर पंचायत चौकी के उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ,चौकी मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ,साधना सिंह ,विकास लाऊत्रे ,बिशन देवागन पार्षद ,रजिया बेगम, समाज प्रमुख व क्षेत्रवासी व नगरवासी उपस्थित रहे.
