डकैती की योजना बनाते एक अपचारी बालक समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

रायपुर- विधानसभा क्षेत्र में डकैती की तैयारी कर कर रहे बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा. तीन बदमाश को पकड़े गए और तीन फरार हो गए. आरोपियों के कब्जे से कटर मशीन, हथोड़ा,पेचकस, चाकू एवं अन्य हथियार बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, विधानसभा थाना क्षेत्र में थाना पेट्रोलिंग गश्त पर रवाना हुए थे गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पचेड़ा में कृषि उपज मंडी के पास कुछ युवक इकट्ठा थे. किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकते है. इसके बाद थाना विधानसभा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मालवाहक सीजी 04 एनटी 7754 घेराबंदी करके पकड़ा गया. इस दौरान तीन युवक वाहन से कुदकर भाग निकले. मौके से हेमलाल घृतलहरे, हेमराज घृतलहरे और एक अपचारी बालक को पकड़ा गया. हरि,धन्ना और शिवा देवार मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पचेड़ा में डकैती डालने की तैयारी में थे. उनके पास से कटर मशीन, हथोड़ा,पेचकस, चाकू एवं अन्य हथियार बरामद हुआ.
पूछताछ के बाद थाना विधानसभा मे अपराध क्रमांक 347/2024 धारा 399,402 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया. एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह भेजा गया.
अपचारी बालक समेत तीन युवक पकड़े गये
- हेमलाल घृतलहरे पिता डोमार उम्र 30 वर्ष साकिन चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
- हेमराज घृतलहरे पिता डोमार उम्र 24 वर्ष साकिन चंदखुरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
- विधि से संघर्षरत बालक.
